राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2025 की मुख्य परीक्षा और वर्ष 2024 की पूरक एवं प्रायोगिक परीक्षा के आवेदन 25 जुलाई से 23 अगस्त तक भरे जाएंगे। उच्च माध्यमिक पूरक प्रायोगिक परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक होगी, जबकि पूरक सैद्धांतिक परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इन आयोजनों की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
मुख्य परीक्षा 2025 के लिए नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 25 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 24 अगस्त से 7 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ 13 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक आवेदन किया जा सकेगा। नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये एवं स्वयंपाठी के लिए 650 रुपये निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपये प्रति विषय पृथक से देय होगा।
विशेष आवश्यकता वाले छात्र (सीडब्ल्यूएसएन), दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी, युद्ध में वीरगति को प्राप्त या अपाहिज सैनिकों के बच्चों, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। किन्तु इन्हें 50 रुपये टोकन शुल्क जमा कराना होगा। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों की उच्च माध्यमिक स्तर की सम्बद्धता संबंधी कार्यवाही लंबित है, वे शीघ्र पूर्ण कर लें अन्यथा उनके आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। बोर्ड की वेबसाइट एवं कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 एवं 0145-2627454 से भी जानकारी ली जा सकती है।
पूरक प्रायोगिक परीक्षा 25 से, सैद्धांतिक परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड की पूरक प्रायोगिक परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक अजमेर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा सावित्री कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेन्ट्रल गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मोइनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगी। पूरक सैद्धांतिक परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक होगी। प्रायोगिक पूरक परीक्षा अजमेर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों की सूचना एवं प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा 2024 का नामांकन अथवा नाम/जिला दर्ज कर पूरक प्रायोगिक परीक्षा का नामांक, परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा केन्द्र की सूचना ज्ञात कर, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें एवं संबंधित निर्देशों की पालना करें।
नियमित परीक्षार्थी प्रवेश पत्र को अपने शाला प्रधान एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपने मुख्य सैद्धान्तिक परीक्षा के केन्द्राधीक्षक से अग्रेषित करावें। परीक्षार्थी निर्धारित तिथि एवं परीक्षा केन्द्र पर उसके द्वारा जमा कराए गए पूरक प्रायोगिक परीक्षा शुल्क की रसीद, मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र अथवा अन्य कोई फोटो युक्त पहचान पत्र अपने साथ में लाएं। जिन परीक्षार्थियों का पूरक प्रायोगिक परीक्षा शुल्क संबंधित विद्यालय/केन्द्र द्वारा ऑनलाइन जमा नहीं कराया गया है, ऐसे नियमित परीक्षार्थी 2200 रुपये एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी 2250 रुपये के शुल्क का ड्राफ्ट सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर के नाम बनवाकर परीक्षा केन्द्र पर जमा करावें। शुल्क के अभाव में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जाएगी।
नियमित परीक्षार्थी जिनकी चित्रकला विषय में पूरक प्रायोगिक परीक्षा निहित है, वे अपने विद्यालय से सत्रीय अंक (पूर्णांक 20 में से) अनिवार्य रूप से प्राप्त कर परीक्षा केन्द्र पर जमा करावें। बाद में इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। पूरक प्रायोगिक परीक्षा में नियत तिथि पर परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर परीक्षार्थी को परीक्षा में अनुपस्थित मानकर परिणाम जारी कर दिया जाएगा। यदि परीक्षार्थी के पूर्व घोषित परिणाम में प्रायोगिक विषय के साथ अंकित है तो परीक्षार्थी को प्रायोगिक परीक्षा के बाद सैद्धान्तिक परीक्षा में भी परीक्षा कार्यक्रमानुसार प्रविष्ट होना है। उपरोक्त संदर्भ में अन्य कोई जानकारी दूरभाष 0145-2623776 पर ली जा सकती है।