RBI Recruitment 2024 Registration Begins : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 90 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (rbi.org.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 94 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये पद ऑफिसर्स ग्रेड बी के हैं, जिनमें निम्नलिखित विभाग शामिल हैं:

  • जनरल: 66 पद
  • डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक एंड पॉलिसी रिसर्च (DEPR): 21 पद
  • डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट (DSIM): 7 पद

आवेदन योग्यता: पदों के अनुसार योग्यता भिन्न-भिन्न है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस चेक करने की सलाह दी जाती है। उदाहरण के लिए:

  • ऑफिसर्स ग्रेड बी जनरल पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के लिए यह सीमा 50% है।
  • ऑफिसर्स ग्रेड बी DEPR पद के लिए इकोनॉमिक्स या फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री या पीजीडीएम/एमबीए किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि: इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क:

  • जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए: 850 रुपये (साथ में जीएसटी)
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: 100 रुपये (साथ में जीएसटी)
  • आरबीआई के कर्मचारियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया: इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों की परीक्षा देनी होगी। पहले फेज में चयनित होने वाले उम्मीदवार ही आगे के चरण की परीक्षा दे सकेंगे। अंतिम चयन फेज वन, टू और इंटरव्यू तीनों पास करने वाले उम्मीदवारों का होगा।

सैलरी और सुविधाएं: चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार सैलरी मिलेगी, जो महीने के 55,000 से लेकर 99,000 रुपये तक हो सकती है। कुछ पदों की सैलरी 1,22,717 रुपये प्रति माह तक है। इसके अलावा, कई सुविधाएं जैसे स्पेशल एलाउंस, ग्रेड एलाउंस, डियरनेस एलाउंस, लर्निंग एलाउंस, हाउस रेंट एलाउंस आदि भी मिलेंगी।