मिड डे मील (MDM) : एसएमएस मॉनिटरिंग एक जुलाई से

SMS based Automated Monitoring System Project for MDM
SMS based Automated Monitoring System Project for MDM

SMS based Automated Monitoring System Project for MDM : मिड डे मील के लिए योजना एक जुलाई से

बीकानेर। तकनीक का उपयोग अब मिड डे मील में रियल टाइम रिपोर्टिंग के लिए किया जाएगा। इसके लिए केन्‍द्र सरकार के निर्देश पर राज्‍य सरकार ने एसएमएस आधारित ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्‍टम प्रोजेक्‍ट शुरू किया है। इसके तहत हर स्‍कूल से मिड डे मील के तुरंत बाद एक संदेश संबंधित नोडल अधिकारी को भेजा जाएगा, जिसमें प्रत्‍येक दिन के मिड डे मील की पूरी जानकारी कोडिंग के आधार पर दी गई होगी।

पिछले दिनों माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत आदेश जारी किए थे। शनिवार को एक और आदेश जारी कर एक जुलाई से यह व्‍यवस्‍था लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस योजना के तहत सभी राजकीय विद्यालयों, संस्‍कृत विद्यालयों, अनुदानित विद्यालयों, स्‍पेशल ट्रेनिंग सेंटर्स और मदरसों को शामिल किया गया है। योजना के तहत सभी राजकीय विद्यालयों के नामांकन, प्रधानाध्‍यापकों तथा मिड डे मील प्रभारियों के नाम एवं मोबाइल नम्‍बर नियमित रूप से शिक्षा विभाग की सरकारी वेबसाइट शाला दर्पण पर अपडेट करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके साथ ही यह डाटा mdmonline.raj.nic.in पर भी अपडेट करने होंगे। जिस मोबाइल नम्‍बर पर एसएमएस भेजा जाना है, वह शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को विभाग द्वारा उपलब्‍ध करा दिए जाएंगे।

SMS based Automated Monitoring System Project
SMS based Automated Monitoring System Project
SMS based Automated Monitoring System Project
SMS based Automated Monitoring System Project