श्रीगंगानगर : अभिभावक संघ की शिकायत पर गुड शैफर्ड, गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल और सैकर्ड हर्ट कॉन्वेंट स्कूल को माना दोषी

SHIVIRA Shiksha Vibhag Rajasthan
SHIVIRA Shiksha Vibhag Rajasthan

श्रीगंगानगर  : अभिभावक संघ की शिकायत पर गुड शैफर्ड, गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल और सैकर्ड हर्ट कॉन्वेंट स्कूल को माना दोषी

श्रीगंगानगर  : आखिर पिछले दो महीने की लगातार शिकायतों के बाद जिला शिक्षा विभाग माध्यमिक ने अपनी जांच रिपोर्ट में शहर के नामी तीन प्राइवेट स्कूलों को दोषी मान लिया है। इन तीनों स्कूल संचालकों ने विद्यार्थियों से मनमर्जी से फीस वसूली की। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अशोक वधवा और प्रिंसिपल हंसराज यादव की टीम ने गुड शैफर्ड स्कूल, गुर हर कृष्ण पब्लिक स्कूल और सैकर्ट हर्ट कॉन्वेंट स्कूल को निर्धारित 10 प्रतिशत से अधिक की फीस वृद्धि करने का दोषी माना है। जबकि नोजगे पब्लिक स्कूल को जांच में क्लीन चिट दे दी।

जांच टीम ने चारों स्कूलों के करीब पन्द्रह-पन्द्रह अभिभावकों की शिकायतों और स्कूलों की ओर से वसूली गई फीस संबंधित दस्तावेजों के अलावा बयान भी लिए। यहां तक कि अभिभावकों के बारे में फीडबैक लेने के लिए खुद यह टीम फील्ड में भी गई थी। जांच टीम ने वर्ष 2015-16 और वर्ष 2016-17 में वसूली गई स्कूल फीस की रसीदें और बयानों को आधार माना है। इस टीम ने बुधवार को डीईओ माध्यमिक को यह रिपोर्ट सौंप दी।

अभिभावकों ने किया था हल्ला बोल

अभिभावकों ने अभिभावक संघ के माध्यम से विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में जाकर हल्ला बोल मुहिम चलाई थी। इसमें स्कूल गेट पर खड़े होकर मनमानी फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने के नारे भी लगाए। जिला कलक्टर से लेकर शिक्षा अधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया था।