जयपुर : आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति से भरने के लिए 14-15 को साक्षात्कार

Teaching job
Teaching job

जयपुर : आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति से भरने के लिए 14-15 को साक्षात्कार

जयपुर : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन राईस द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य, वरिष्ठ एवं तृतीय श्रेणी अध्यापक, पुस्तकालय, शारीरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति से भरा जाना है।

उक्त पदों को शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाचार्य, वरिष्ठ एवं तृतीय श्रेणी अध्यापक, पुस्तकालय, शारीरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक पदों के लिए 14 एवं 15 सितम्बर 2016 को विभाग में गठित कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिए जायेंगे।

निदेशक श्री रवि जैन ने बताया कि साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निदेशालय अम्बेडकर भवन, सिविल लाईन फाटक के पास, जयपुर में निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे अपने मूल दस्तावेज, पासपोर्ट फोटो तथा वर्तमान प्रभारी अधिकारी से सेवा सत्यापन विवरण व अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर 2016 को आवासीय विद्यालय खोडन, भैसावाड़ा, हिण्डोली, मण्डोर, बालेरा एवं खेड़ा आसपुर, आटून, हिग्गीं, केनपुरा, बगड़ी के लिए तथा 15 सितम्बर 2016 को पावटा, वजीरपुरा, युसुफपुरा, सागवाड़ा, चाण्डपुरा, देवली, छान, तेलीखेड़ा (सुवाणा), अटरू, हरियाली, मण्डाना, धनवाड़ा आवासीय विद्यालय के लिए साक्षात्कार लिए जायेंगे।

जैन ने बताया कि बालिका आवासीय विद्यालयों में महिला कार्मिक को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट www.sjerajasthan.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिबंधित जिलों में कार्यरत अभ्यर्थी प्रतिबंधित जिले में स्थित आवासीय विद्यालय के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।