टोडा : इनके पद थे खाली, इसलिए यहां लगा दिया ताला

SHIVIRA Shiksha Vibhag Rajasthan
SHIVIRA Shiksha Vibhag Rajasthan

टोडा : इनके पद थे खाली, इसलिए यहां लगा दिया ताला

निकटवर्ती गांव किशनपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल  के मुख्य द्वार पर ताला लगा कर प्रदर्शन किया।

शिक्षकों ने उच्चाधिकारियों को दूरभाष पर ताला लगाने की सूचना दी। इस पर अति. बीईईओ नीमकाथाना से राजेश कुमार टेलर व आर.पी हवासिंह ढाका मौके पर पहुंचे। टेलर ने आक्राशित ग्रामीणों को समझाइश कर ताला खोला। इसके बाद अध्यापन शुरू  हुआ। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य रोहिताश वर्मा, मालीराम मीणा, श्रीराम, पूरण सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

बीईईओ ने फोन पर धमकाया : ग्रामीणों ने बताया कि नीमकाथाना बीईईओ सत्यप्रकाश टेलर ने फोन पर ग्रामीणों को धमकी दी और पुलिस भेजकर कार्रवाई की चेतावनी दी।

दो शिक्षक लगाए : ग्रामीणों को समझाइश पर आए अति.बीईईओ ने तुरन्त प्रभाव से प्रतिनियुक्ति पर दो शिक्षक लगाए। शिक्षकों को लगाने के आदेश होने के बाद ही ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला खोला।