कोटा : 1109 छात्रों के लिए उपचारात्‍मक कक्षाएं

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

कोटा : 1109 छात्रों के लिए उपचारात्‍मक कक्षाएं

कोटा : राष्‍ट्रीय माध्‍यमिक शिक्षा अभियान के तहत कोटा के 19 विद्यालयों के कक्षा आठ के 1109 विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय की उपचारात्‍मक कक्षाएं लगाई जाएंगी। एक विद्यार्थी को अधिकतम दो विषयों की कक्षाएं मिलेंगी।

रमसा के अतिरिक्‍त जिला परियोजना निदेशक ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि ये कक्षाएं कुछ साठ दिन की होंगी। कुल 1109 विद्यार्थियों में से 222 विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय, 517 विद्यार्थियों को गणित विषय तथा 370 विद्यार्थियों के लिए विज्ञान विषय की कक्षाएं लगाई जाएंगी। इन कक्षाओं में उन्‍हीं छात्रों का चयन किया जाएगा, जो डी अथवा कमतर श्रेणी से पास हो रहे हैं।

इन कक्षाओं के संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र में संबद्ध पत्रावलियां पेश करने पर रमसा के स्‍थानीय कार्यालय की ओर से इन कक्षाओं के लिए बजट जारी कर दिया जाएगा।